Rajput Attitude Shayari in Hindi खोज रहे हैं? यहाँ पढ़ें बेहतरीन राजपूत शायरी और स्टेटस जो राजपूतों की शान, अकड़ और दबंग अंदाज़ को बयां करते हैं। Royal Rajput Shayari Collection अब आपके लिए!
नमस्कार दोस्तों! अगर आप इंटरनेट पर Rajput Attitude Shayari in Hindi, Rajputana Status या Royal Rajput Shayari खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं राजपूतों के शौर्य, अकड़, और दबंग अंदाज़ को बयां करने वाली शानदार Rajput Shayari का बेहतरीन कलेक्शन।
यहाँ आपको मिलेंगी ऐसी राजपूत शायरियाँ जिन्हें पढ़कर आप अपने WhatsApp Status, Facebook Post और Instagram Caption पर लगा सकते हैं और अपने Royal Attitude को और भी ज्यादा दिखा सकते हैं।
Also Read : [Best 100+] Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल की दीवानी शायरी 2 line
Rajput Attitude Shayari in Hindi

जंगल में शेर छाती चौड़ी करके चलते हैं,
और हिंदुस्तान में छाती चौड़ी करके राजपूत चलते हैं।
जहां लोगों का ओवर कॉन्फिडेंस खत्म होता है,
वहीं से राजपूत का कॉन्फिडेंस शुरू होता है।
तलवार क्या उठाएंगे वो जिनके बाजू में दम नहीं,
गोली क्या चलाएंगे वो जिनके सीने में जोर नहीं,
काटते हैं बेजुबानों को, मर्दों से लड़कर देख,
खंजर भी तेरा होगा और टुकड़े भी तेरे।
अरे पगली, राजपूत का Attitude तो Airtel 4G से भी तेज है,
एक बार Click करके तो देख, बिना Loading के दिल में उतर जाएंगे।
जब तक हमारे सिर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,
तब तक हर बंदे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी।
घर अधूरा खाट बिना,
तराजू अधूरा बाट बिना,
राजा अधूरा ठाठ बिना,
देश अधूरा राजपूत बिना।
ना छुरी रखता हूं, ना पिस्तौल रखता हूं,
राजपूत का बेटा हूं, दिल में जिगर रखता हूं,
इरादों में तेज धार रखता हूं,
इसलिए हमेशा अकेला ही निकलता हूं।
ये आवाज नहीं, राजपूत की दहाड़ है,
अकेला भी सामने खड़ा हो जाए तो पहाड़ है।
शौक से कौन शेर बनता है भाई,
कौम ही ऐसी है – राजपूत बब्बर शेरों वाली।
और तानकर सीना चलती है,
ये राजपूत का जंगल है सुन लो,
यहां शेरों के साथ राजपूत शेरनियां भी पलती हैं।
कोशिश तो सब करते हैं, लेकिन सबको ताज नहीं मिलता,
शोहरत कोई भी कमा ले,
लेकिन राजपूतों वाला अंदाज नहीं मिलता।
हथियार दिखाना गलती से भी मत,
क्योंकि सदियों से हथियार राजपूतों के वफादार रहे हैं।
जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पर राज करने का,
तो ना गोली चलेगी ना तलवार,
जूती के निशान देखकर ही लोग कहेंगे –
ये राजपूताना का साम्राज्य है।
घी, दूध, दही का खाना,
देसी है हमारा राजपूत घराना,
आ जाओ भाइयो – खा लो जमकर खाना।
उस मां को ही अपने बेटे की फिक्र होती है,
जिस मां के बेटे में जिगर होता है।
यूँ ही हर किसी के हाथ बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है,
तेरे शहर का अख़बार नहीं।
Royal Attitude Rajput Shayari in Hindi

नजर झुका कर बात किया कर ऐ पगले,
तेरी औकात से कहीं ज्यादा
राजपूतों के थानों में रिकॉर्ड वारदात हैं।
ये झूठे बहाने मत बना मेरे ते नाराज़ होने के,
इस राजपूत की गलती बस इतनी थी –
तुझसे हद से ज्यादा प्यार कर बैठा था।
जमाना बदल गया मगर हम राजपूत वही हैं,
तलवार पुरानी जरूर है मगर धार वही है,
ठाठ भी आज वही हैं,
दौलत चाहे जितनी रख लो तुम।
बिना तड़के की दाल और बिना Attitude का माल,
राजपूतों को पसंद ही नहीं आता।
राजपूत पंजे को कमल बना देते,
राजपूत कांटों को फूल बना देते,
लेकिन कमी है एकता की,
वरना अयोध्या क्या, पाकिस्तान में भी
हर दिन एक राम मंदिर बना देते।
जो भाई राजपूत स्टेटस लाइक नहीं कर सकता,
कृपया मित्र सूची से हट जाए।
राजपूत की छोरी हूं,
किसी प्रमाण की जरूरत नहीं,
शस्त्र और शास्त्र से परिपूर्ण हूं,
जब चाहे आजमा ले राजपूताना।
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं, बस बीच में ये Respect नाम की चीज़ आ जाती है।
हम उसी रास्ते पर चलते हैं जहाँ दुश्मन हमारा इंतज़ार करता है, फर्क बस इतना है कि शुरुआत वो करता है और खत्म हम।
हजारों से भिड़ गया क्षत्रिय अकेला पर कभी डरा नहीं,
शिर कटकर गिरा ज़मीन पर, पर कर्ज़ चुकाने से पहले कभी मरा नहीं।
हौसले बुलंद हों तो मुट्ठी में हर मुकाम होता है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो ज़िंदगी का आम हिस्सा हैं।
ज़िंदगी भले छोटी देना ऐ भगवान,
मगर ऐसी देना कि मुद्दतों तक लोगों के दिलों में जिंदा रहे।
जिन हाथों में जुनून होता है वो तलवारों से नहीं कटते,
और जो सर उठ जाते हैं वो ललकारों से नहीं झुकते।
औकात में रहकर बात करना बेटा,
जो बन्ना के सामने अटकते हैं, वो फिर श्मशान में भटकते हैं।
हम जंगल में नहीं हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि शिकार करना भूल गए,
सीधा ठोक देंगे।
Rajput Shayari for WhatsApp & Instagram

बापू हाथ किसी का पकड़ते हैं तो छोड़ते नहीं,
वादा अगर किसी से कर लें तो तोड़ते नहीं,
और अगर कोई दिल तोड़ दे तो बिना हाथ पैर तोड़े छोड़ते नहीं।
हम सल्तनत देखकर दोस्ती नहीं करते,
और परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते।
हम पर ऊँगली सोच-समझकर उठाना,
हम राजपूत हैं, मारते नहीं… मार डालते हैं।
जय राजपूताना।
Royal बन्ना शेर की भूख और बन्ना का लुक – दोनों ही Killer होते हैं।
जय राजपूताना।
आँखें मत दिखाना हमें,
हम वो राजपूत हैं जो आंखें निकाल लिया करते हैं।
जय राजपूताना।
सुन लो सब, हम राजपूत हैं।
जन्म से संस्कारी हैं इसलिए तमीज़ कभी सीखना मत,
और अकड़ कभी दिखाना मत।
हम तो उनमें से हैं, जो चलती गाड़ी से पैर सड़क पर रख दें,
तो सड़क भी शांत होकर बोलती है – पाय लागूं बन्ना।
ठंड उनको लगती है जिनके कर्मों में दाग होता है,
हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में आग होती है।
हमारी Personality ही कुछ ऐसी है कि लोग हमें देखकर एक ही शब्द कहते हैं –
“अरे बन्ना… आप।”
लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं अगर ये भी हम सोचेंगे,
तो लोग क्या सोचेंगे?
तुम क्या हमसे जी-हजूरी करवाओगे ऐ नादान,
हम तो खुद उस राजघराने से हैं।
पंगा लेना गोली की रफ्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।
शेर का शिकार किया करते थे,
तभी तो अपने दम पर चलते हैं।
कुत्तों की क्या औकात जो दूसरों के टुकड़ों पर पलते हैं।
राजपूत की स्टाइल और बन्ना का लुक देखकर अच्छे-अच्छे डर जाते हैं,
क्योंकि इंडिया में Fogg नहीं, राजपूतों का खौफ चलता है।
Rajput Status in Hindi for Boys

जय राजपूताना…
राजपूत चिल्लाने का शौक नहीं हमें,
हमारा अंदाज़ देखकर ही लोग पूछ लेते हैं – “कुंवर सा?”
जय राजपूताना।
मनुष्य होना मेरा भाग्य है,
पर क्षत्रिय होना मेरा सौभाग्य है।
गर्व है मुझे राजपूत होने पर।
सिंह का मुखौटा लगाकर कोई शेर नहीं बनता,
कुछ हुनर खून में होते हैं, सिखाए नहीं जाते।
होश उड़ाना शौक नहीं, पेशा है मेरा,
क्या करें, स्टाइल ही कुछ ऐसा है मेरा।
हम तो राजपूत शेर हैं,
हमें नज़दीक से देखने की इजाज़त सरकार भी नहीं देती।
हर समस्या के दो समाधान होते हैं –
- भाग लो (Run Away)
- भाग लो (Participate)
अब मर्ज़ी आपकी है।
हमारी औकात का अंदाज़ा हमारे ज़ोर से नहीं,
दुश्मन के शोर से पता चलता है।
हम दुश्मनों को बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते, बस नज़रों से गिरा देते हैं।
बंदूक और तलवार जैसे खिलौने बाज़ार में बहुत बिकते हैं,
पर उसे चलाने का जिगर किसी बाज़ार में नहीं बिकता।
राजपूत उसे लेकर ही पैदा होता है।
बेरा लाग्या जब उसने म्हारी औकात का,
तो पानी हो गया घात का।
न्यूं बोल्या माफ कर दे मनै,
नी बेरा था कि तू छोरा राजपूत का।
वो राजपूत ही क्या जिसकी ज़िंदगी में ठाठ नहीं,
और डूब मर जा वो छोरी जिसकी ज़िंदगी में राजपूत नहीं।
अक्सर वही लोग हम पर ऊँगली उठाते हैं,
जिनकी हमें छूने की औकात भी नहीं होती।
नाम इसलिए ऊँचा है हमारा,
क्योंकि हम बदला नहीं… बदलाव लाने की सोचते हैं।
Attitude Rajput Shayari 2 Line
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते हैं, बच्चों को छोड़ देते हैं और बड़ों को तोड़ देते हैं। राजपुताना
पीने की Capacity, जीने की Strength, Account का Balance और नाम का ख़ौफ़ कभी कम नहीं होना चाहिए, क्योंकि बात Status की है।
माना तेरी एक आवाज़ से भीड़ इकट्ठी हो जाती है, लेकिन हम भी राजपूत हैं, हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है।
सोने के जेवर और राजपूतों के तेवर, दोनों लोगों को अक्सर बहुत महंगे पड़ते हैं।
तुम ज़िंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना, हम राजपूत हैं – जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।
खून वही है, न शौक बदले हैं न जूनून, सुन लो फिर से – रियासतें गई हैं पर रुतबा नहीं, रौब और ख़ौफ़ आज भी वहीं है। राजपुताना
जंगल में जब शेर चैन से सोता है तो कुत्तों को गलतफ़हमी हो जाती है कि इस जंगल में उनका राज है।
अभी राजपूत शांत है और दुनियादारी की चादर ओढ़े हुए है, जिस दिन दिमाग सटका, इतिहास ही नहीं भूगोल भी बदल देंगे।
बन्ना को क्या डराएगा मौत का मंज़र, बन्ना तो पैदा ही राजपुताना में हुआ है जहां पढ़ाई बाद में और हथियार चलाना पहले सिखाया जाता है।
राजपूत हूँ मैं और दबंग पहचान रखता हूँ, बाहर शांत हूँ मगर अंदर तूफ़ान रखता हूँ।
चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत, रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत, और जिसका सर काटने पर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे – वो राजपूत।
न राजपूत गिरा, न राजपूत के हथियार गिरे, पर राजपूतों को गिराने में लोग कई बार गिरे।
तुम खुशकिस्मत हो जो हम तुम्हें चाहते हैं, वरना हम तो वो हैं जिनके ख्वाबों में भी लोग इजाज़त लेकर आते हैं। राजपूत
वो खुद पर गुरूर करते हैं तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते।
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और ज़ेवर, पर कहां से लाओगे राजपूतों वाले तेवर।
हमारा शौक तलवार रखने का है, बंदूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते हैं।
आँखें मत फाड़ पगली, दिल को आराम दे, मुझे क्या देखती है – अपने वाले पे ध्यान दे।
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतों की अकड़ दोनों जबरदस्त होती हैं।
सब्र रख, ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जाएंगे। जो आज मुझे देखकर हंसते हैं, कल मुझे देखकर बस देखते रह जाएंगे।
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाज़ी है, हमारी लाइफ़ में तो सिर्फ़ Attitude ही काफी है।
ना हम शेर से हारे, ना हम शैतान से हारे, हट जाओ हमारे रास्ते से – क्योंकि शिकारी तो हम भी हैं, पर कभी कुत्ते नहीं मारे। राजपुताना
हाथों में जिनमें जूनून हो वो तलवारों से नहीं कटते, और जो सर उठ जाते हैं वो ललकारों से नहीं झुकते।
राजपूतों की शादी तब तक सफल नहीं मानी जाती जब तक “डीजे वाले बाबू” को रैपटे ना पड़ जाएं।
हक़ूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए – वो हम हैं।
खून में उबाल आज भी खानदानी है, दुनिया हमारे शौक़ की नहीं, Attitude की दीवानी है।
ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो, वक़्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम।
तारीख गवाह है, जिन्हें अखबारों में बने रहने का शौक रहा, वक़्त बीतते ही वो रद्दी के भाव बिक गए।
मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे, अगर ज़िद होती तो शाम तक बाहों में होती।
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डालकर सच जान लेते हैं, तुझसे मोहब्बत है इसलिए तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।
देखो मैं राजपूत हूँ, तराज़ू में अपने दोस्तों की खुशियां और दूसरे पलड़े में अपनी जान रखता हूँ।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़ दे किनारा, हिल जाए जहान सारा – जब गूंजे जय राजपूताना का नारा।
शांत हम समंदर जैसे हैं, गुस्सा हमारा सुनामी है, इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है।
राजपूत को जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख, हम वो आदमखोर शेर हैं – जिसका भी शिकार करते हैं उसका जिस्म नहीं, रूह भी दम तोड़ देती है।
हम राजपूताना हैं, प्यार से मांग लो जान हाज़िर, वरना तलवारों से इतिहास लिखना हमारी परंपरा है।
Mr. राजपूत खुद नहीं सोचता, दूसरों को सोचने पर मजबूर करता है।
अंदाज़ कुछ अलग है राजपूत का, सबको Attitude का शौक है, राजपूत को Attitude तोड़ने का।
मूंछों को ताव देकर यारी निभाते हैं जान देकर, दुनिया हमसे ख़ौफ़ खाती है क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर।
जंगल के उसूल वही जानता है, जिनकी यारी हमारी जैसी शेरों से होती है।
हमारी Personality को पढ़ा मत करो दोस्त, हमें समझने में तुम्हारी Dictionary कम पड़ जाएगी।
निष्कर्ष – Rajput Attitude Status in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में आपने पढ़ा Rajput Attitude Status in Hindi और Royal Rajput Shayari, जो राजपूतों की शान, रौब और दबंगई को दर्शाते हैं। राजपूत हमेशा से अपनी शौर्य गाथाओं, अकड़, और अनोखे तेवर के लिए जाने जाते हैं। इन स्टेटस और शायरी को आप अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं, ताकि लोग भी आपके Rajputana Attitude को महसूस कर सकें।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट में बताएं कि आपको कौन-सी Rajput Shayari सबसे ज्यादा पसंद आई।
और हां, ऐसे ही और शानदार Attitude Status & Shayari पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग SeekhoGuru.com को Google पर सर्च करना न भूलें।
