How to Find Stolen Mobile in Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आपका फ़ोन कही गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाती है तो आप उसे कैसे पता लगा सकते हैं इस पोस्ट में हम दो तरीके के बारे में जानने वाले हैं पहला तरीका होगा Find My Device जो गूगल ही एक प्रोडक्ट है और दूसरा तरीका होगा सरकार के अधिकारी वेबसाइट Indian Government CEIR Portal |
दोस्तों इस डिजिटल दौर में मोबाइल फोन सिर्फ कॉल और मैसेज करने का साधन नहीं रहा, बल्कि यह हमारी personal identity, financial information, और महत्वपूर्ण documents का भंडार बन चुका है। ऐसे में अगर आपका Android फोन चोरी हो जाए या कहीं खो जाए, तो यह सिर्फ एक गैजेट खोना नहीं है, बल्कि आपकी निजी जानकारियों का खतरे में पड़ जाना भी है। यही वजह है कि हर किसी को अपने फोन को सुरक्षित रखने और चोरी की स्थिति में तुरंत लोकेट करने का तरीका पता होना चाहिए।
कई बार चोरी के बाद लोग घबरा जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनका फोन हमेशा के लिए खो गया है। लेकिन असलियत यह है कि Google और भारत सरकार ने ऐसे कई टूल्स और वेबसाइट्स तैयार किए हैं, जिनकी मदद से आप अपने stolen Android phone को लोकेट कर सकते हैं, डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये तरीके पूरी तरह फ्री और ऑफिशियल हैं, यानी इन पर भरोसा किया जा सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि कैसे आप अपने चोरी हुए Android फोन को Gmail (Google Find My Device) और Indian Government CEIR Portal के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। हम यह भी जानेंगे कि किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना जरूरी है ताकि आपका फोन वापस मिलने के चांस बढ़ जाए।
अगर आप भी सोच रहे हैं — “How to locate stolen Android phone using Gmail and government site India?” — तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहां हम हर स्टेप को आसान भाषा में समझाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह टेक-सेवी हो या नहीं, इन तरीकों को बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सके।
Also Read : Insta Top APK download to get 10k Instagram followers free
How to Find Stolen Mobile in Hindi using Gmail and government site India

दोस्तों अब हम आपके खोये हुए फोन या चोरी हुए फ़ोन को ढूंढने के तरीके के बारे में जानेंगे, यहाँ हम एक एक करके दोनों तरीको को जानते और समझते हैं –
1. Gmail के जरिए Stolen Android Phone Locate करने का तरीका
दोस्तों हम अपने चोरी या गुम हुए फ़ोन को खोजने के पहले तरीके के बारे में जानते हैं जो है Google, जी हाँ दोस्तों Google ने अपने सभी Android यूजर्स के लिए Find My Device नाम का एक फीचर दिया है, जो Gmail अकाउंट से जुड़ा होता है। इसका फायदा यह है कि अगर आपका फोन चोरी हो गया है, तो आप बस अपने Gmail से लॉगिन करके उसकी लोकेशन देख सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं या डेटा डिलीट कर सकते हैं।
Step-by-Step Process:
- सबसे पहले किसी भी डिवाइस पर ब्राउज़र खोलें (Laptop, PC, दूसरा मोबाइल) और Google पर जाएं।
- अब आप गूगल के सर्च बार में टाइप करें – Find My Device या सीधे आप इस लिंक (https://www.google.com/android/find ) पर जाएं।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर पहले लिंक पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखेगा |
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा पहला Sign in का और दूसरा Lock your lost or stolen Android device without signing in का | अगर आप बिना अपना gmail sign in किये आपका फ़ोन लॉक करना है तो आप दूसरे ऑप्शन के निचे Continue के बटन पर क्लिक करे और फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर Lock Device के बटन पर क्लिक कर दे उसके बाद आपका फ़ोन लॉक हो जायेगा | लेकिन ध्यान दे यह तभी करेगा जब आपके डिवाइस में रिमोट लॉक On हो | आपका डिवाइस ऑनलाइन चाहिए अगर आपका डिवाइस ऑफलाइन है तो जब वह ऑनलाइन होगा तो यह आटोमेटिक लॉक हो जायेगा | जब आपका मिल जाता है तो आप अपना पासवर्ड डालकर खोल सकते हैं |
- यदि आप अपने खोये हुए फोन का लोकेशन देखना चाहते हैं तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Sign in करना है |
- आपको उसी Gmail ID से लॉगिन करना है जो आपके चोरी हुए फोन में लॉगिन थी।
- लॉगिन होते ही Google आपको आपके फोन की last known location दिखा देगा।
- अगर आपका जीमेल किसी और भी फ़ोन या डिवाइस में है तो आपके सामने सामने कुछ ऐसा दिखेगा |
- अब आपको अपने गुम हुए डिवाइस को चुनना है उसके बाद आपके फ़ोन का लोकेशन दिख जायेगा |
- यहां से आप तीन ऑप्शन चुन सकते हैं:
- Play Sound – फोन silent पर भी 5 मिनट तक तेज आवाज करेगा।
- Secure Device – फोन को लॉक कर दें और स्क्रीन पर मैसेज व नंबर दिखा दें ताकि कोई आपको संपर्क कर सकें।
- Erase Device – फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें ताकि कोई misuse न कर सके।
Important Points:
- इस फीचर के काम करने के लिए फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होना जरूरी है।
- अगर फोन ऑफ है, तो आपको उसकी आखिरी लोकेशन दिखाई जाएगी।
- लोकेशन अपडेट होने पर आपको ईमेल अलर्ट भी मिल सकता है।
2. Government CEIR Portal के जरिए Lost Phone Track और Block करना
दोस्तों अब खोये हुए फ़ोन के खोजने के दूसरे तरीके के बारे में बात करते हैं | भारत सरकार ने Central Equipment Identity Register (CEIR) नाम का पोर्टल लॉन्च किया है, जिससे चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर लोकेट भी किया जा सकता है।
CEIR Portal का उपयोग कैसे करें:
इसके लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ceir.gov.in/ ) पर जाना है |
होमपेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको इस वाले बटन पर क्लिक करना है Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा जिसको आपको अच्छे से भरना है |
Step 1: Device Information भरें
अब आपको अपने फोन की जानकारी देनी होगी। इस सेक्शन में ये डिटेल्स डालें:
- Mobile Number 1 – आपका फोन नंबर (SIM 1)।
- Mobile Number 2 – अगर फोन ड्यूल SIM है तो दूसरा नंबर भी डालें।
- IMEI 1 और IMEI 2 – आपके फोन के 15 अंकों वाले यूनिक IMEI नंबर। (ये बॉक्स और पैकिंग पर या पुराने बिल में मिलता है)।
- Device Brand – जैसे Samsung, Realme, Apple, Vivo आदि।
- Device Model – आपका मोबाइल मॉडल।
- Mobile Price – फोन की खरीद कीमत।
- Upload Invoice – मोबाइल का बिल अपलोड करें (अगर आपके पास है)।
यह जानकारी CEIR सिस्टम को आपके फोन को सटीक तरीके से ब्लॉक करने में मदद करेगी।
Step 2: Lost Information भरें
अब आपको Lost Information का सेक्शन मिलेगा। इसमें आपको ये जानकारी भरनी होगी:
- Lost Place – आपने फोन कहाँ खोया या चोरी हुआ।
- Lost Date – जिस दिन फोन चोरी हुआ, वही डेट डालें।
- Select State/UT – जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में फोन चोरी हुआ।
- Select District – आपका जिला।
- Select Police Station – उस थाने का नाम जहां आपने शिकायत की।
- Police Complaint Number – आपकी FIR या पुलिस कंप्लेंट नंबर।
- Upload Police Complaint – पुलिस से मिली लिखित शिकायत/रिपोर्ट की कॉपी अपलोड करें।
यह स्टेप इसलिए ज़रूरी है ताकि सरकार और पुलिस के पास आधिकारिक रिकॉर्ड रहे कि आपका फोन चोरी हुआ है।
Step 3: Mobile Owner Personal Information भरें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी ताकि सिस्टम वेरीफाई कर सके कि फोन वास्तव में आपका ही है।
- Owner Name – मोबाइल मालिक का नाम।
- Address – आपका पूरा पता।
- Identity Proof – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी चुनें।
- Identity Number – आपके चुने गए आईडी प्रूफ का नंबर।
- Upload Identity – उसी पहचान पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- Email ID – आपकी ईमेल आईडी।
- Mobile Number for OTP – एक वैलिड मोबाइल नंबर जहां पर OTP आएगा।
- Captcha Code – स्क्रीन पर दिखा कोड डालें।
OTP वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद ही रिक्वेस्ट सबमिट होगी।
Step 4: Declaration और Submit करें
- Declaration बॉक्स पर टिक करें कि सारी जानकारी सही है।
- फिर Proceed बटन दबाएं।
आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और CEIR टीम आपके चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर देगी। और जैसे ही आपका फ़ोन पुलिस को मिल जाता है तो वो आपको बुलाकर लौटा देंगे |
Important Points to Remember
- CEIR के जरिए आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा और कोई उसे किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- जब भी फोन ऑन होगा, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा सकती है और पुलिस को मदद मिलेगी।
- बिना पुलिस FIR अपलोड किए CEIR पर फोन ब्लॉक रिक्वेस्ट नहीं कर सकते।
Benefits of CEIR Portal:
- आपका फोन चोरी करने वाला उसे किसी भी नेटवर्क में इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
- पुलिस और टेलीकॉम कंपनियां IMEI के जरिए फोन को ट्रैक कर सकती हैं।
- यह सरकारी और सुरक्षित तरीका है, जिसमें आपका डेटा प्राइवेट रहता है।
3. Gmail और CEIR का Combined Approach
सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप दोनों तरीकों का एक साथ इस्तेमाल करें। पहले Gmail से लोकेशन पता करें और फिर CEIR से उसे ब्लॉक कर दें। इससे चोरी करने वाले के पास आपका फोन बेकार हो जाएगा और पुलिस को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।
4. Preventive Measures (भविष्य में चोरी से बचने के लिए टिप्स)
- हमेशा फोन में Find My Device ऑन रखें।
- IMEI नंबर को कहीं सुरक्षित नोट कर लें।
- Screen lock और strong password का इस्तेमाल करें।
- पब्लिक प्लेसेस पर फोन को unattended न छोड़ें।
5. FAQs (Frequently Asked Questions)
Q1. अगर मेरा फोन ऑफ है, तो क्या Gmail से लोकेट हो सकता है?
Ans: Gmail आपको आखिरी लोकेशन दिखा सकता है, लेकिन रियल-टाइम लोकेशन फोन ऑन होने पर ही मिलेगी।
Q2. CEIR से ब्लॉक करने में कितना समय लगता है?
Ans: आमतौर पर 24 घंटे के अंदर फोन का IMEI ब्लॉक हो जाता है।
Q3. क्या CEIR से ब्लॉक फोन वापस चालू हो सकता है?
Ans: हां, अगर आपको फोन वापस मिल जाए तो आप Unblock Request डाल सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों, अब आप जान चुके हैं कि आपको अपने खोए हुए फोन को कैसे खोजना है। अगर आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आप आसानी से Find My Device और दूसरे बताए गए तरीकों का उपयोग करके उसे ट्रैक कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको यह जानकारी helpful लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share जरूर करें, ताकि वे भी ऐसी स्थिति में सही कदम उठा सकें।
हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह की tech tips, tricks और security से जुड़ी उपयोगी जानकारी मिलती रहती है। इसलिए हमारी साइट पर दोबारा जरूर आइए और अपडेटेड रहिए।